Mumbai Coast

मुंबई तट के करीब जहाज में लगी आग, 3 नौसैनिक इंजन रूम में फंसे,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर अरब सागर में शनिवार को एक आपूर्ति जहाज रोहिणी में आग लग गई। इस हादसे में चालक दल का एक सदस्य बुरी तरह झुलस गया जबकि कम से कम तीन नौसैनिक इंजन रूप में फंस गए। सूचना पर इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज और विमान आग बुझाने के लिए लगाए गए। आईसीजी की ओर से बताया गया कि चालक दल के एक सदस्य को अस्पताल भेज दिया गया है। तेज आंच और धुएं के कारण बचाव दल इंजन रूम में घुस नहीं पाया। हालांकि फंसे नौसैनिकों को निकालने में के प्रयास में बचाव दल जुटा रहा।


भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार सुबह रोहिणी में उस समय आग लगी जब वह ONGC के बांबे हाई एनक्यूओ प्लेटफॉर्म के करीब पहुंचा। सूचना मिलने पर, आईसीजी ने मौके पर गश्ती जहाज समर्थ और जायजा लेने के लिए आईसीजी डोíनयर विमान भेजा। आईसीजी जहाज शनिवार दोपहर करीब 13.30 बजे आग से घिरे स्थान के आसपास के क्षेत्र में पहुंच गया। जबकि एक अन्य जहाज एमवी अल्बाट्रॉस-5 रोहिणी को एनक्यूओ ONGC प्लेटफॉर्म रिग से सुरक्षित दूरी पर खींच कर ले गया। बचाव कार्य में प्रिया-27 जहाज को भी लगाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1