पीएम Narendra Modi आज देश को सौंपेंगे Arjun Tank की नई खेप, जानिए क्या हैं खूबियां

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 14 फरवरी को देश के मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन (Arjun Tank) मार्क 1 ए को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। माना जा रहा है कि इस आधुनिकतम युद्धक टैंक के सेना में शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में 118 अर्जुन मार्क 1 ए टैंक को भारतीय सेना में शामिल करने की मंजूरी दी थी। इन टैंकों की कीमत लगभग 8,400 करोड़ रुपये होगी और इससे युद्ध में भारतीय सेना की ताकत बढ़ जाएगी। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अधिकारियों ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को चेन्नई के अवाडी (Avadi) में टैंक उत्पादन केंद्र में अर्जुन टैंक के नए संस्करण को देश को समर्पित करेंगे।

DRDO के चेयरमैन सतीश रेड्डी (Satheesh Reddy) ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी पहला अर्जुन मार्क 1 ए को देश को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि अर्जुन टैंक का विकास पूरी तरह DRDO ने भारतीय सेना के साथ समन्वय करके किया है। ये 118 टैंक सेना के पहले बैच में शामिल होंगे। अर्जुन श्रेणी के काफी टैंक पहले ही पश्चिम रेगिस्तान में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि इन 118 अर्जुन टैंक से सेना में बख्तरबंद कोर में दो रेजिमेंट बनाई जाएगी।

बताते चलें कि DRDO पिछले कुछ समय से अर्जुन मार्क 1 ए युद्धक टैंक का विकास कर रहा है। इस टैंक का डिजाइन DRDO के लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (CVRDE) ने तैयार किया है। करीब ढाई साल पहले अर्जुन टैंक ने नए संस्करणों की सप्लाई के लिए कांट्रेक्ट साइन किया गया था। जिनमें से 5 टैंक रविवार को PM के हाथों सेना के सुपुर्द कर दिए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1