Bans Flights

देश में बढ़ते कोविड के चलते सउदी अरब ने भारत से आने-जाने वाली Flights पर लगाया रोक

सउदी अरब ने भारत में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए यहां से आने-जाने वाली Flights पर बैन लगा दिया है। सउदी अरब की ओर से एक सर्कुलर जारी कर कहा गया कि ‘इन देशों से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रतिबंधित किया जा रहा है। भारत, ब्राज़ील और अर्जेंटीना, साथ ही ऐसा कोई भी व्यक्ति जो यहां आने के पिछले 14 दिनों में इनमें से किसी देश में गया हो।’

हालांकि, इस प्रतिबंध से ‘आधिकारिक सरकारी न्यौते पर आए यात्रियों को’ छूट दी गई है।
कोरोनावायरस आउटब्रेक वाले देशों से यात्रा पर प्रतिबंध’ शीर्षक वाले GACA के इस सर्कुलर को सउदी अरब के सभी एयरपोर्ट्स पर हर एयरलाइन और चार्टर्ड Flights कंपनियों को भेजा गया है।

सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। 5 दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया था कि ने 28 अगस्त और 4 सितंबर को दो उसकी फ्लाइट में 2 कोविड पॉजिटिव सर्टिफिकेट वाले यात्री लाने की वजह से उसकी Flights को अगले 24 घंटों के लिए निलंबित कर दिया था। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शनिवार से फिर अपनी फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

भारत में Covid-19 की वजह से 23 मार्च से सामान्य इंटरनेशनल पैसेंजर Flights पर रोक लगी हुई है, हालांकि, 6 मार्च से वंदे भारत मिशन के तहत भारत और सउदी अरब के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही हैं।

UAE की सरकार के नियमों के मुताबिक, भारत से यात्रा कर वहां जाने वाले हर यात्री को यात्रा के 96 घंटों के भीतर RT-PCR टेस्ट का ओरिजिनल निगेटिव सर्टिफिकेट लाना होगा।

सउदी अरब के अलावा हॉन्ग-कॉन्ग ने भी एयर इंडिया की Flights पर रविवार से 3 अक्टूबर तक के लिए भारत से जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दिया है। पिछले शुक्रवार को यहां पर एयर इंडिया की एक Flights में पहुंचे कुछ यात्री Covid-19 टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे। हॉन्ग-कॉन्ग के नियमों के अनुसार, भारत से कोई भी यात्री वहां तभी जा सकता है, जब उसके पास यात्रा के पिछले 72 घंटों के भीतर कराया गया Covid-19 टेस्ट के निगेटिव रिजल्ट का सर्टिफिकेट हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1