‘रन फॉर यूनिटी’ को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंड़ी

राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) यानी सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के अवसर पर उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रन फॉर यूनिटी’ (Run For Unity) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस खास मौके जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए देशवासियों को सरदार पटेल का आभारी होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले भारत के लौह पुरुष की जीपीओ पार्क स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

सरदार पटेल के प्रयासों को दोहराते हुए सीएम योगी ने कहा कि, राष्ट्र की एकता व अखंडता को जब खत्म करने का प्रयास किया गया तो पटेलजी ने उसे सफल होने नहीं दिया, अनगिनत प्रयासों के बाद हमें आजादी मिली है, इसे बनाए रखने के लिए हमें संक्लप लेना चाहिए।

सरदार पटेल ने 563 रियासतों को सिर्फ संवाद के माध्यम से भारतीय गणराज्य का हिस्सा बनाया। उत्तरप्रदेश से जुड़ी सरदार पटेल की पुरानी यादों को बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि 6 जनवरी 1948 को सरदार वल्लभ भाई पटेल लखनऊ के राजभवन आए थे जहां उन्होनें एक पौधा लगाया था। उसी साल सितबंर में वाराणसी व नवंबर में प्रयागराज भी गए थे। जहां उन्हें डीलिट की उपाधि दी गई थी। हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि जिन मूल्यों पर सरदार पटेल ने अपना जीवन जिया था, हम सब उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1