शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार तीसरे सत्र में तेजी में चल रहा है। इसकी वजह से सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स अब तक के अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40,336 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। इसके पहले 4 जून 2019 को सेंसेक्स 40,312 के स्तर पर पहुंचा था।
इसके पहले 4 जून 2019 को सेंसेक्स 40,312 के स्तर पर पहुंचा था। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 183 अंक चढ़कर 40,235 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 46 अंक चढ़कर 11,890 पर खुला।
सेंसेक्स में 555 शेयरों में तेजी और 145 शेयरों में गिरावट देखी गई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जेके टायर, एचडीएफसी बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसि आदि शामिल हैं, जबकि गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, यस बैंक, आयशर मोटर्स प्रमुख रहे। सभी सेक्टर के सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं। इस बढ़त का नेतृत्व पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, एनर्जी और एफएमसीजी सेक्टर कर रहे हैं।
इसके पहले बुधवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 122 अंकों की बढ़त के साथ 39,953 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40 हजार के महत्वपूर्ण आंकड़े के पार चला गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 220.03 अंक चढ़कर 40,051.87 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 57.25 अंक चढ़कर 11,844 पर बंद हुआ था। सोमवार को दिवाली-बलि प्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार बंद था।