उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बरेली(Bareilly) जनपद में ट्रक-वैन और बाइक की भीषण टक्कर हो गयी, इस दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी और 4 लोग घायल हुए। हादसे का शिकार हुए लोगों में 2 बच्चे, 4 महिलाएं, और 2 पुरूष है। हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर है कि हादसे में मारे गये 8 लोगों में से 5 एक ही परिवार के थे। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर रही है।
सड़क हादसे में मारे गये लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी श्रद्धांजलि दी है, साथ ही घायलों के उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।