राहुल गांधी कि टिप्पणी पर RSS का पलटवार, कहा- पार्टी संभलती नहीं, इसलिए उछाल रहे कीचड़

अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल कार्यक्रम में राहुल गांधी के बयान के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने बुधवार को पलटवार किया है। RSS के इंद्रेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा से एक ही सुर अलापा है। उन्होंने हमेशा ही RSS के मानवता स्वरूप को गालियां दी हैं और आज भी गालियां देते-देते देश और दुनिया में अप्रासंगिक हो गए हैं।

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का बिना नाम लिए हुए इंद्रेश कुमार ने कहा, ”उनसे पार्टी संभलती नहीं इसलिए दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम कर रहे हैं।” कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने यह तो मान लिया है कि पाकिस्तान के मदरसे आतंक की, अलगाववाद की ट्रेनिंग देते हैं। वह भारत के मदरसों के बारे में भी बोल दें कि वे किस बात की ट्रेनिंग देते हैं।

वर्चुअल कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु के साथ हुए एक संवाद के दौरान राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आरएसएस अपने द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों को इस्तेमाल विश्व के बारे में एक विशेष विचार को आगे बढ़ाती है जैसे पाकिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामी मदरसा करते हैं।

RSS के अलावा, BJP के भी कई नेताओं ने बुधवार को राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा। BJP ने RSS को देशभक्ति के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी पाठशाला करार देते हुए इसकी तुलना पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों से करने पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस नेता को RSS को समझने में बहुत समय लगेगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि RSS देशभक्ति की दुनिया में सबसे बड़ी पाठशाला है। इसलिए दुनिया में उसका आदर है और भारत में इसकी भूमिका है। लोगों में अच्छा परिवर्तन लाना, लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना, यही संघ करता है।

इसी बातचीत के बीच आपातकाल पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि आपातकाल में जो भी हुआ वह गलत था और उसमें तथा आज की परिस्थिति में मूलभूत अंतर है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास कभी नहीं किया और कांग्रेस के पास ऐसा करने की काबिलियत भी नहीं है। हम ऐसा करना चाहें तब भी हमारी संरचना ऐसी है कि हम नहीं कर पाएंगे। राहुल के इमरजेंसी पर भी बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधा। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इमरजेंसी पर राहुल गांधी माफी मांगते थक जाएंगे, लेकिन उनके गुनाहों की गिनती खत्म नहीं होगी। उन्होंने पूछा कि क्या यह माफ करने लायक है। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत के सामने राहुल समेत पूरे परिवार को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1