उन्नाव गैंगरेप का दोषी कुलदीप सिंह सेंगर रायबरेली रोड एक्सीडेंट मामले में हुआ बरी, कोर्ट को नहीं मिला कोई सबूत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप के दोषी बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को एक्सीडेंट के मामले में बरी कर दिया है. रायबरेली एक्सीडेंट (Raibarelly Accident) मामले में कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया है. कोर्ट को उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, जिसके बाद इस मामले से उसे बरी कर दिया गया है. 2017 में नाबालिग से रेप के एक अलग मामले में सेंगर को 2019 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

बता दें कि एक्सीडेंट का मामला 2019 का है. रेप पीड़िता अपनी मौसी, चाची और वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी. लेकिन रास्ते में उसकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस हादसे में रेप पीड़िता का वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था. लंबे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी. अगस्त में हुई सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट (Delhi Tees Hazari Court) ने कहा था कि शिकायतकर्ता की बातें एक रोमांचक कहानी की तरह लग रही है. कोर्ट ने कहा कि ये एक अनुमान पर आधारित है.

कोर्ट के कहा कि सीबीआई जांच की सटीकता और ईमानदारी पर शक करने की कोई भी वजह उनके पास नहीं है. तीस हजारी कोर्ट ने माना कि एक्सीडेंट मामले में उन्हें कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. कोर्ट ने कहा कि आरोपी पर एक्सीडेंट का कोई केस नहीं बनता है. बता दें कि एक्सीडेंट की घटना के बाद पीड़िता के चाचा ने कुलदीप सिंह सेंगर और उसके भाई समेत 10 नामजद और करीब 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी. जांच के बाद सीबीआई ने एक्सीडेंट को महज एक हादसा बताया था.

बता दें कि जून 2017 में उन्नाव के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग ने कुलदीप सेंगर और उसके साथियों पर रेप का आरोप लगाया था. लेकिन आरोप लगने के बाद लड़की अचानक गायब हो गई थी. थाने में लड़की के परिवार ने मामले की शिकायत की थी. लेकिन 9 दिन बाद वह औरैया के एक गांव में मिली थी. 4 अप्रैल 2018 में पीड़ित के पिता की पिटाई की गई. पुलिस ने उल्टा घायल के खिलाफ ही रिपोर्ट लिखी और 7 अप्रैल को उसे जेल भेज दिया था. जिसके बाद पीड़िता ने विधायक और उसके भाई पर केस दर्ज करने की मांग करते हुए सीएम आवास के सामने सुसाइड करने की कोशिश की थी.

8 अप्रैल को जेल से अस्पताल भेजे गए रेप पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. बता दें कि 16 दिसंबर 2019 को बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को रेप के मामले में दोषी करार दिया था. इसके साथ ही सह आरोपी शशि सिंह को बरी कर दिया था.फिलहाल कुलदीप सेंगर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. अब उसे एक्सीडेंट के मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1