Uttar Pradesh Assembly Elections

बड़ी खबर: रीता बहुगुणा के बेटे सपा में होंगे शामिल!

यूपी चुनाव (UP Chunav) को लेकर जारी घमासान के बीच एक बड़ी खबर आई है। भाजपा (BJP) सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) जल्द ही साइकिल की सवारी करने वाले हैं। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के पुत्र मयंक जोशी (Mayank Joshi to Join SP) ने आज यानी मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर की है. बताया जा रहा है मयंक जोशी (Mayank Joshi News) समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) की गुहार के बाद भी भाजपा ने मयंक जोशी को लखनऊ कैंट टिकट नहीं दिया था.

लखनऊ में कल होने वाली वोटिंग से पहले मयंक जोशी का अखिलेश यादव से मिलना बड़ी सियासी हलचल के संकेत हैं। मयंक जोशी (Mayank Joshi to Join SP) को लेकर काफी समय पहले से खबर थी कि वह सपा में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लखनऊ कैंट सीट से भाजपा ने राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से अपर्णा यादव और मयंक जोशी दोनों टिकट पाने की उम्मीद कर रहे थे।

यह पार्टी के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है. लखनऊ कैंट सीट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही थीं। भाजपा (BJP) सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने यह तक कहा था , ‘वह (बेटा मयंक जोशी) 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए (लखनऊ कैंट से टिकट) आवेदन किया है। लेकिन अगर पार्टी ने प्रति परिवार केवल 1 व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी।’

दरअसल, लखनऊ कैंट सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद से ही मयंक जोशी (Mayank Joshi to Join SP) भाजपा (BJP) से नाराज चल रहे हैं। हालांकि, अभी सपा में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। केवल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनकी फोटो शेयर की है और शिष्टाचार मुलाकात की बात की है। लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1