ई-फार्मेसी​​​​​​​ में रिलायंस के आने से ग्राहकों की चांदी ही चांदी

कोरोना से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान ई-फार्मेसी या यूं कहें टेलीमेडिसीन ने अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ा मददगार साबित हुआ। यही वजह है कि ई-कामर्स और ई-फार्मेसी के कारोबार में बड़ा उछाल आ रहा है। इस अवसर को भुनाने के लिए रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने डिजिटल फर्मा मार्किट प्लेस नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है । इसके अलावा अमेजन इंडिया ने भी ऑनलाइन दवा बेचने का ऐलान किया है वहीं फ्लिपकार्ट भी ई-फॉर्मेसी में उतरने की तैयारी कर रही है। रिलायंस, अमेजन और फ्लिपकार्ट की एंट्री से दवा बाजार में जहां प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी वहीं ग्राहकों को इससे सस्ती दवा भी मिलेगी।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ई-फार्मेसी कारोबार में रिलायंस रिटेल के आने से ग्राहकों को सीधा फायदा मिलने वाला है। रिलायंस के कारोबारी मॉडल को देंखे तो जियो से लेकर जियो प्लेटफॉर्म्स के जरिये ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए रिलायंस बंपर छूट देती है। ई-फार्मेसी कारोबार में भी यह मॉडल लागू हो सकता है। इसके साथ ही अमेजन और फ्लिपकार्ट के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ना तय है। इससे ऑनलाइन दवा खरीद पर ई-कॉमर्स जैसा डिस्काउंट का दौर देखने को मिल सकता है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक भारत में हर 10 में से एक दवाई नकली होती है। एसोचैम के अनुसार भारत के घरेलू दवाओं के बाजार में 25% नकली दवाएं मिलती हैं। ई-फार्मेसी की पहुंच देश के हर कोने तक होने से नकली दवा के कारोबार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ई-फार्मेसी कंपनियां डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए कठिन नियम से लेकर, प्रिसक्रिप्शन की कड़ी जांच जैसे कदम उठाती है। इससे नकली दवा पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।

मेडिकल स्टोर इंडस्ट्री ने फार्मेसी बिजनेस में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन की एंट्री का विरोध किया है। इंडस्ट्री ने इसे गैर-कानूनी बताते हुए ऐमजॉन को कोर्ट में घसीटने की धमकी दी है। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा है। इससे पहले भी मेडिकल स्टोर्स इंडस्ट्री ने ई-फार्मेसी पर रोक लगाने की मांग की थी। यह मामला कोर्ट में पहुंचा था। उसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कानून लाकर इस कारोबार को वैध किया था।

रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ में 60% हिस्सेदारी खरीदने के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स और दाधा फार्मा की 100% डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है। इस निवेश के बारे में आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि भारत में हर किसी के लिए डिजिटल पहुंच प्रदान करने के लिए हमने अपनी प्रतिबद्धता के साथ यह डील की है। कोरोना काल में ऑनलाइन फार्मेसी पर ट्रैफिक 200% तक बढ़ा है। 1 एम जी, फार्म इजी,नेट मेड जैसी ई फार्मेसी एप से दवा की खूब खरीदारी हुई है। बिना किसी संपर्क के तेज रफ्तार से अपने दरवाजे पर दवा मंगाने के लिए लोग धड़ल्ले से ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं। यह ट्रेंड आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1