करने जा रहे है सावन के सोमवार का व्रत ? जान लीजिये ये बातें नहीं तो होगा भारी नुक्सान

सोमवार के व्रत का सावन में बहुत अहम माना गया है. बड़ी संख्‍या में महिलाएं और पुरुष यह व्रत करते हैं. अविवाहित लड़कियां (Unmarried Girls) मनचाहे साथी के लिए भगवान शिव का यह व्रत रखती हैं, वहीं सुहागिनें अपने सौभाग्‍य के लिए यह व्रत करती हैं. अविवाहित लड़के भी अपनी पसंदीदा लड़की से शादी करने के लिए यह व्रत रखते हैं लेकिन कुछ महिला-पुरुषों (Women-Men) के लिए यह व्रत रखने की मनाही की गई है. यदि ये लोग व्रत रखते हैं, तो उन्‍हें इससे लाभ मिलने की बजाय नुकसान ही होता है.  

इन लोगों के लिए वर्जित है सावन सोमवार 

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे लोग: ऐसे लोग जो बिना विवाह के साथ रहते हों उन लोगों को यह व्रत कदापि नहीं करना चाहिए. वरना शिव जी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. 

कोर्ट में शादी की हो: ऐसे लोग जिन्‍होंने बिना रस्‍मो-रिवाज के कोर्ट में शादी की हो, उन्‍हें भी यह व्रत नहीं करना चाहिए. इन लोगों को व्रत-पूजा का फल नहीं मिलता है.

महिलाओं के लिए रखते हों गलत सोच : ऐसे पुरुष जो अपने मन में महिलाओं के लिए गलत विचार रखते हों, उनका अनादर करते हों, उनको सावन सोमवार का व्रत नहीं करना चाहिए

जिन लोगों का तलाक़ हुआ हो: ऐसे महिला-पुरुष जिनका तलाक (Divorce) हो चुका हो, उन्‍हें भी यह व्रत नहीं रखना चाहिए. हालांकि, दोबारा विधि-विधान से शादी होने के बाद वे यह व्रत कर सकते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. NVR24 इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1