Delhi Unlock

अब यात्री खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर,दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला

Delhi Total Unlock: कोरोना संक्रमण की लहर को थमते देख 26 जुलाई से दिल्ली में बस और मेट्रो को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर खोलने की भी छूट दे दी गई है। इस बीच Delhi Metro ने सरकार के निर्देशों के तहत यह साफ किया है कि मेट्रो की ट्रेनें अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन अब भी इनमें खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं दी जा रही है। Delhi Metro के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है.

दिल्ली मेट्रो की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि 26 जुलाई से मेट्रो ट्रेनें पूरी क्षमता यानी फुल-सीटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी। इसके तहत एक बोगी में एक साथ 50 यात्री ही सफर कर सकेंगे। किसी भी यात्री को दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर की अनुमति नहीं दी जाएगी। DMRC ने कहा है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का पालन पूरी तरह से करना होगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगले कुछ दिनों में DMRC के अधिकारी परिस्थितियों का अवलोकर करेंगे, इसके बाद जो भी फैसला होगा, उसकी जानकारी दी जाएगी।

इससे पहले आपको बता दें कि दिल्‍ली सरकार ने मेट्रो और DTC बसों का संचालन 100 प्रतिशत क्षमता के साथ करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इस बाबत प्रस्ताव भेजा था। इन प्रस्तावों पर कई दिनों तक विचार-विमर्श के बाद डीडीएमए ने आज Delhi Metro और DTC बसों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने के साथ-साथ सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दे दी। डीडीएमए ने इन सभी स्थानों पर CORONA प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1