रघुनंदन का अभिनंदन… कैसे होंगे रामलला के दर्शन? जानें हर सवाल का जवाब

Ram Lalla Darshan: आमजनों को रामलला के दर्शन कराने के लिए कई तैयारियां की गई हैं. दर्शन सुलभ हो सकें इसके लिए प्रक्रिया भी तय की गई है. जानिए, कैसे आमजन रामलला के दर्शन कर पाएंगे, क्या है मंदिर में प्रवेश की प्रक्रिया, कौन-कौन सी ट्रेनें चलाई गई हैं, दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें.

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. देशभर के नामचीन लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. 23 जनवरी तक यहां केवल पासधारकों को ही एंट्री दी जाएगी. सरकार लोगों से अपील कर रही है कि कोई भी पैदल अयोध्या न जाए. आमजनों को 23 जनवरी से पहले प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, हर आमजनों को रामलला के दर्शन कराने के लिए कई तैयारियां की गई हैं. दर्शन सुलभ हो सकें इसके लिए प्रक्रिया भी तय की गई है.

जानिए, कैसे आमजन रामलला के दर्शन कर पाएंगे, क्या है मंदिर में प्रवेश की प्रक्रिया, कौन-कौन सी ट्रेनें चलाई गई हैं, दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं तो कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखें.

कैसे होंगे रामलला के दर्शन?

आमजन को रामलला के दर्शन के लिए पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. राम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुताबिक, आमजन सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शन होंगे. सुबह और शाम को रामलला की आरती में शामिल होने के लिए पास लेना होगा. जो पूरी तरह से निशुल्क रहेगा. हालांकि पास के लिए आपको पहले बुकिंग करनी होगी.

पास ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से बुक किए जा सकेंगे. राम मंदिर की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पास की बुकिंग हो सकेगी. वहीं ऑफलाइन पास के लिए आपको श्रीराम जन्मभूमि के कैम्प ऑफिस में जाना होगा. यहां पर पहचान पत्र दिखाने के बाद आपको पास जारी किया जाएगा.

कब आम लोगों को होंगे दर्शन?

प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद 23 जनवरी तक फिलहाल अयोध्या के रूट आम इंसान के लिए बंद रहेंगे. करीब 25 जनवरी से आम लोगों मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिल सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. प्रशासन की ओर फिलहाल अयोध्या के रूट पर आम इंसानों के प्रवेश को रोका गया है.

कौन सी बातें ध्यान रखे?

रामलला मंदिर जाते समय अपने साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड जरूर रखें. बिना पहचान पत्र के प्रवेश को रोका जा सकता है. आरती में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आधा घंटा पहले परिसर में पहुंचना होगा. इसकी बुकिंग के लिए आईडी जरूरी है. सुबह की श्रृंगार आरती में शामिल होना चाहते हैं तो एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी.

कैसे पहुंचेंगे अयोध्या?

  1. सड़क मार्ग: लखनऊ से अयोध्या करीब 134 किलोमीटर की दूरी पर है. लखनऊ परिक्षेत्र ने यहां के लिए 50 स्पेशल बसों को चलाने की घोषणा की है. पहले से ही अयोध्या डिपो की तरफ से 120 बसें अलग-अलग मार्गों से चलाई जा रही हैं. यहां से बस की सुविधा मौजूद है. सड़क मार्ग से अयोध्या जाने के लिए नोएडा डिपो ने हेल्पलाइन नंबर 962555922 जारी किया है. यहां से बस सेवा शुरू की गई है. यहां 25 बसें अयोध्या जाएंगी. इसके अलावा मथुरा, आगरा, दिल्ली समेत कई शहरों से बस के जरिए अयोध्या पहुंच सकते हैं. इसके अलावा 100 ई-बसों की शुरुआत भी की गई है.
  2. ट्रेन: लखनऊ अयोध्या के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. इसके अलावा अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है. इन ट्रेनों में खासतौर पर समूह में बुकिंग कई जा सकेगी. रेलवे स्टेशन से आसानी रामलला मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा.
  3. हवाई सफर: अगर हवाई यात्रा के जरिए यहां पहुंचना चाहते हैं तो आपको वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना होगा. फिलहाल यह एयरपोर्ट कई हवाई अड्डों से जुड़ा हुआ है. एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर आसानी से राम मंदिर तक पहुंच सकते हैं. कोलकाता और बेंगलुरु के श्रद्धालु भी फ्लाइट से अब सीधे अयोध्या पहुंच सकेंगे.
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1