सदियों की प्रतीक्षा, धैर्य, बलिदान और त्याग के बाद आज हमारे राम आ गए हैं: पीएम मोदी

22 जनवरी का शुभ और पवित्र दिन आखिरकार आ गया. अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने राम लला की पूजा अर्चना की, आरती की. फिर इसके बाद अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन केवल विजय का नहीं बल्कि विनय का भी है. आज का दिन विश्व के लिए ऐतिहासिक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. उन्होंने श्रीराम लला की आरती उतारी. इसी के साथ उन्होंने चरणामृत पीकर अपने 11 दिनों का व्रत तोड़ा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सालों के बलिदान के बाद आज हमारे प्रभु राम आ गए हैं. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दिन आज दुनिया में ऐतिहासिक तारीख के तौर पर दर्ज हो गई है. पूरे विश्व के लिए प्रेरणा का दिन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का ये दिन सामान्य नहीं है. ये क्षण दिव्य है, अलौकिक है. उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतिक्षा के बाद ये दिन आया है. उन्होंने कहा कि हम सदियों तक ये काम नहीं कर पाये, इसके लिए मुझे विश्वास है कि राम हमें माफ करेंगे. आज का दिन केवल विजय का नहीं बल्कि विनय का दिन भी है.

राम राष्ट्र का आधार, राम देश का विचार

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा किराम आग नहीं, राम ऊर्जा है, राम वर्तमान नहीं, राम अनंत काल है, राम विवाद नहीं, समाधान है. राम नीति भी है, राम चेतना भी है. उन्होंने कहा कि ये ऐसा कालचक्र है जिसने हमारी कालजयी पीढ़ी को इस काम के लिए चुना है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें अंतःकरण का विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश समर्थ और सक्षम बनाना है. देव से देश और राम से राष्ट्र का निर्माण करना है. राम ही राष्ट्र का आघार है, देश का विचार है. राम से ही देश का भव्य विस्तार है.

प्रधानमंत्री ने कहा- लक्ष्य असंभव नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के इस अवसर पर जो दैव, जो दैवीय आत्माएं हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुई हैं, हमें देख रही हैं, उन्हें क्या हम ऐसे ही विदा करेंगे? नहीं, कदापि नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मंदिर सिखाता है कि अगर लक्ष्य, सत्य प्रमाणित हो, अगर लक्ष्य, सामूहिकता और संगठित शक्ति से जन्मा हो, तब उस लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव नहीं है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1