Punjab election 2022

Punjab Election 2022: राहुल गांधी से मिले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला

Punjab Election 2022: कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे (सिद्धू मूसे वाला) राहुल गांधी से आशीर्वाद लेने आए थे। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)को अपनी विजन बताई कि वे पंजाब में लोगों की ज़िंदगी को बेहतरी के लिए बदलना चाहते हैं। उन्होंने(राहुल गांधी) सिद्धू मूसे वाला को बहुत सराहा है।

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में पार्टी में मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए। इस समारोह के दौरान सिद्धू ने मूसेवाला को यूथ आइकॉन बताया। सिद्धू ने मीडिया से कहा, “सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं। मैं उनका कांग्रेस में स्वागत करता हूं।” मूसेवाला को ‘बड़ा कलाकार’ बताते हुए चन्नी ने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है।

मूसेवाला, जिनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है, वह ‘लीजेंड’, ‘डेविल’, ‘जस्ट सुनो’, ‘जट्ट दा मुकाबाला’ और ‘हथियार’ जैसे हिट पंजाबी गानों के लिए जाने जाते हैं।उनका नाम 2018 में बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम में भी शामिल है।मूसेवाला ने कहा कि मैं राजनीति में प्रवेश करके प्रशंसा अर्जित करने के लिए नहीं आ रहा हूं। मैं बदलाव लाने के लिए प्रणाली का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं लोगों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। पार्टी में कई ऐसे नेता हैं जो आम परिवारों से आए हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी भी अपने गांव में रह रहे हैं। उनके पिता एक पूर्व सैनिक हैं और उनकी मां एक सरपंच हैं। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र के निवासियों को मुझसे काफी उम्मीदें हैं।

1 thought on “Punjab Election 2022: राहुल गांधी से मिले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला”

  1. Pingback: Punjab Election 2022: राहुल गांधी से मिले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1