पंजाब (Punjab) राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष रहे कमल शर्मा(Kamal Sharma) का रिवार सुबह निधन हो गया, फिरोजपुर जिले में दिल का दौरा पड़ने से कमल शर्मा का निधन हुआ, मौजूदा वक्त में कमल शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कमल शर्मा को दिल में तकलीफ के बाद फिरोजपुर के स्थानीय हॉस्पिटल में लाया गया था, जिसके बाद रविवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
कमल शर्मा के देहांत से बीजेपी में शोक की लहर है, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके देहांत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे मित्र, भाजपा (पंजाब) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी के आकस्मिक निधन से मैं शोक स्तब्ध हूं, उनका निधन संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है.’