दिवाली के खास मौके पर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने घर पर फैमिली के लिए डिनर पार्टी होस्ट की जिसमें सारा(Sara Ali Khan), इब्राहिम(Ibrahim Ali Khan) समेत सोहा (Soha Ali Khan) भी पहुंची, इस दिवाली पार्टी में पूरे पटौदी परिवार(Pataudi family) के बीच खास बॉन्डिंग नजर आई।

डिनर पार्टी में सारा लाइट ब्लू कलर के चिकन के सूट में नजर आईं, खुले बाल और मैचिंग बिंदी में वो बेहद खूबसूरत दिखी।

इस स्पेशल पार्टी में फादर-डॉटर के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दी, सभी जानते हैं कि सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के काफी करीब हैं।

सोहा अली खान भी करीना और सैफ की डिनर पार्टी में अपने हबी कुणाल खेमू और बेटी इनाया संग पहुंचीं, पार्टी में सोहा और उनकी बेटी इनाया का ट्रेडिशनल लुक दिखा।