अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडे, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर बिग बजट कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) ने इस दीवाली बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 19.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया साथ ही साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर्स में 8वें नंबर पर जगह बनाई।
हालांकि रिलीज के दूसरे दिन हाउसफुल 4 (Housefull 4) के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वेबसाइट ने हाउसफुल 4 (Housefull 4) के रिलीज होते ही उसे इंटरनेट पर लीक कर दिया है। इस वेबसाइट की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म इंटरनेट से लगातार डाउनलोड की जा रही है। जिसकी वजह से फिल्म के बिजनेस को काफी नुकसान होगा।
दिवाली के मौके पर लोग सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पहुंचते हैं लेकिन अगर उन्हें फिल्म का एचडी प्रिंट इंटरनेट पर ही मिल जाए तो थियेटर का रुख कम लोग करेगें, और इसका सीधा असर फिल्म के बिजनेस पर पड़ेगा।