Hariyali Teej 2022 Vrat Niyam

Hariyali Teej 2022: 31 जुलाई को हरियाली तीज,पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व जानें

Hariyali Teej 2022: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था इसलिए इस दिन शिव-पार्वती की विशेष पूजा की जाती है। इस साल हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व 31 जुलाई को मनाया जा रहा है। इस पावन व्रत के कुछ ही दिन रह गए है। लेकिन महिलाओं ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं मनोवांछित वर पाने के लिए व्रत रखकर भगवान शिव और मां पार्वती की विधि पूजा करती हैं। हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत कठिन व्रतों में से एक होता है। ऐसे में जानिए हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन महिलाओं को किन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।
हरियाली तीज में महिलाएं ध्यान रखें ये नियम
हरियाली तीज (Hariyali Teej) का व्रत निर्जला होता है। इसलिए इस दिन महिलाएं इस बात का खास ख्याल रखें कि वह जल न पिएं।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन मायके से विवाहित बेटी के लिए साड़ी, श्रृंगार का सामान, मिठाई, फल आदि भेजा जाता है। इस दिन मायके से आए सामना का ही इस्तेमाल किया जाता है।
मान्यताओं के अनुसार, हरियाली व्रत के समय सोने से बचना चाहिए। इसलिए दिनभर आराधना करनी चाहिए।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन सुहागिन महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां ,साड़ी आदि पहनना चाहिए। इससे पति को लंबी उम्र, सेहत और खुशी मिलती है।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन बड़े-बुजुर्गों का आदर-सम्मान करें। हर किसी को प्रसन्नता का ख्याल रखें और अच्छे कार्य करें।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन विधिवत पूजा करने के बाद कथा अवश्य पढ़नी चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल मिलता है।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन अपने जीवनसाथी से किसी भी प्रकार का झूठ न बोलें और न किसी वाद-विवाद करें।
हरियाली तीज (Hariyali Teej) के दिन काले और सफेद रंग के कपड़ों को बिल्कुल नहीं पहनना चाहिए, वरना जीवन में अशुभ होने की आशंका बनती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1