Bihar New Government

बिहार में गरमाई राजनीति,प्रशांत किशोर बोले नीतीश कुमार कुछ भी बोलते रहते हैं, उम्र का असर

बिहार की राजनीति में आजकल खूब हलचल है। नीतीश कुमार, (Nitish Kumar) तेजस्‍वी यादव, अमित शाह, संजय जायसवाल के साथ प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी लगातार गर्माहट बढ़ाए हुए हैं। शनिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बारे में काफी कुछ कहा। अब प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की बातों का जवाब दिया है।


प्रशांत किशोर बोले – कुछ भी बोलते रहते हैं
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) पर उम्र का असर हो गया है। इसलिए ही वह कुछ भी बोलते रहते हैं। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश कुमार के उस आरोप का जवाब दिया है, जिसमें मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें बीजेपी का आदमी बताया था। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा था कि प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। इस पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बोलना कुछ शुरू करते हैं और बोल कुछ जाते हैं।


कांग्रेस को मजबूत करने की चिंता क्‍यों करूंगा
समाचार एजेंसी ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का यह वीडियो शेयर किया है। इसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि अगर वे भाजपा (BJP) के लिए काम कर रहे हैं, तो कांग्रेस को मजबूत करने की चिंता भला क्‍यों करेंगे? लेकिन ये दोनों ही बातें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक साथ कह रहे हैं। वह मुझे बीजेपी का आदमी भी बात रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि मैंने जदयू को कांग्रेस में विलय कराने के लिए प्रयास किया था।
तेजस्‍वी यादव और लालू प्रसाद भी कटाक्ष
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिना नाम लिए राष्‍ट्रीय जनता दल के नेताओं पर भी कटाक्ष किया। उनका इशारा राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव की तरफ था। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ऐसे लोगों से घिर चुके हैं, जिन पर वे खुद विश्‍वास नहीं कर सकते हैं। इसलिए ही वह डरे रहते हैं। इसी कारण वह कुछ का कुछ बोलने लगे हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1