बिहार में बारिश के बाद बदतर हालात पर सियासत: नीतीश बोले- प्राकृतिक आपदा

बिहार में भारी बारिश के बाद अस्‍त-व्‍यस्‍त जन-जीवन के बीच सियासी तमस बढ़ती दिख रही है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में संयम व साहस बना रखने की अपील की है। सत्‍ता पक्ष इसे प्राकृतिक आपदा बता रहा है तो विपक्ष का आरोप है कि अलर्ट के बावजूद सिस्‍टम की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ी है।

राज्‍य सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अरुण कुमार (Arun Kumar) ने प्रशासन से असहयोग का आरोप लगा दिया है।

जल-जमाव से बुरी तरह प्रभावित पटना की स्थिति को देखने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) सोमवार को पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोगों की मदद की हर संभव कोशिश की जा रही है। फरक्‍का बराज (Farakka Barage) के सभी गेट खोल दिए गए हैं, ताकि पटना में गंगा (Ganges) का जल-स्‍तर कम हो सके। जल-जमाव प्रभावित इलाकों से पानी निकालने के लिए बड़े पंप भी चाहिए। कोल इंडिया (Coal India) की ओर से छत्‍तीसगढ़ से दो बड़े पंप हवाई रास्‍ते से मंगाए जा रहे हैं। हेलीकॉप्टर भी मंगाए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने बिहार में भारी बारिश के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा कि हथिया नक्षत्र की बारिश गंभीर होती है। इसने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है। सरकार इससे निपटने के लिए तैयार है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार है। अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और सुशील मोदी (Sushil Modi) को जल-जमाव के लिए मुगलों, जवाहर लाल नेहरू, लालू यादव, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोषी ठहराना चाहिए। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में आपदा प्राकृतिक नहीं है। बल्कि, सरकार की लापरवाही से ऐसा हुआ है। तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया भाजपा विधायक अरुण सिन्हा के बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किंतु प्रशासन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है। इसलिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना आना पड़ा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में बारिश व बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की अपील कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की है। राहुल ने अपने ट्वीट में हालात के बेकाबू होने का जिक्र करते हुए लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव में जुट जाएं।

भारी बारिश के कारण जल-जमाव के कारण पटना के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) स्थित अपने निजी घर में परिवार के साथ फंसे बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने रेस्‍क्‍यू (Rescue) किया। इसे लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav) ने सपरिवार नीतीश सरकार (Nitish Government) के विकास के दावे पर हमला किया है। रेस्‍क्‍यू के बाद सड़क पर परिवार के साथ खड़े सुशील मोदी की तस्‍वीर शेयर करते हुए लालू ने ट्वीट किया कि 15 साल का विकास (Development) सड़क पर खड़ा है। तस्‍वीर पर लालू ने यह भी लिखा है, ”गरीबों का घर उजाड़ने वाले आज खुद रोड पर आ गए। भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1