प्‍याज के शतक पर गरमाई बिहार की राजनीती, BJP ने कहा – नौटंकी कर रहे पप्‍पू

बिहार में प्‍याज का दाम शतक पार चला गया है। इसके साथ ही बिहार में राजनीति गरमा गई है। JAP सुप्रीमो पप्‍पू यादव ने सस्‍ते दर पर प्‍याज बेचना शुरू किया तो BJP ने इसे नौटंकी बताया। उधर, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने कहा कि जब-जब BJP की सरकार बनी है, RSS के दबाव में कालाबाजारी (Black Marketing) बढ़ी है।

बिहार में प्‍याज के दाम 6 महीने के भीतर 18 रुपये से सौ रूपये तक पहुंच गया है। जुलाई में इसकी कीमत 18 रुपये के आसपास थी, जो दिसंबर आते-आते 100 रुपये हो गई है। इससे आम जनता परेशान है।

प्‍याज पर सियासत भी अनलिमिटेड हाे रही है। हाल ही में बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्‍याज के बढ़े दाम गूंजे थे। प्‍याज केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में महंगा हुआ है। इस समस्‍या पर संसद (Parliament) में भी इसपर चर्चा हुई है। गूंजा है। खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने आश्‍वासन दिया है कि जल्‍द ही सस्‍ते प्‍याज का आयात किया जाएगा।

प्‍याज के दाम बढ़ने पर ‘बिस्‍कोमान’ ने पटना में बाजार से आधे दाम पर इसकी बिक्री शुरू की तो भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान Law and Order की समस्‍या उत्‍पन्‍न होने पर BISCOMAUN ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बिक्री बंद कर दी। फिर, JAP सुप्रीमो पप्‍पू यादव ने सस्‍ते दर पर प्‍याज बेचना शुरू कर दिया। BJP ने इसे नौटंकी बताया। उधर, HUM ने कहा कि जब-जब BJP की सरकार बनी है, RSS के दबाव में कालाबाजरी बढ़ी है।

प्याज के आसमान छूते दाम को लेकर HUM ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमला बोला। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मोदी सरकार प्याज के दाम में वृद्धि की आड़ में कुछ खास लोगों को आर्थिक मदद पहुंचा रही है। इस कारण आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के मुंह से निवाला छीन लिया है। यदि प्याज की कीमतें ऐसी ही रहीं तो झारखंड के चुनाव में BJP को प्याज के आंसू रोने होंगे।

पप्‍पू यादव ने BJP कार्यालय व BJP नेता व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) के आवास के समाने 30 रुपये किलो के भाव से प्याज बेचा। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) पर भी हमला बोला और कहा कि यदि वे प्याज नहीं खातीं तो इसका मतलब यह नहीं कि पूरा देश इसे नहीं खाता। सरकार का कोई जन सरोकार नहीं रहा, जिस कारण देश में 32 हजार टन प्याज सड़ गया। इस दौरान पप्पू यादव ने एलान किया कि छात्रों और गरीबों के घर में शादी-विवाह होने की स्थिति में वे 25 रुपये किलो की दर से प्याज उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1