Diwali 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को इस अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, कही बड़ी बात

Diwali 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि यह दिवाली सभी देशवासियों के जीवन में खुशी, समृद्धि और आपसी रिश्तों में मिठास का प्रतीक बने

Diwali 2023: पूरे देश में आज अंधेरे पर प्रकाश की जीत का पर्व यानी दिवाली पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि यह दिवाली सभी देशवासियों के जीवन में खुशी, समृद्धि और आपसी रिश्तों में मिठास का प्रतीक बने. आपको बता दें कि आज रात पूरा देश लाइटों और दियों के प्रकाश से प्रकाशमान हो जाए. चारों तरफ रोशनी ही रोशनी होगी और अंधकार रूपी दानव का समूल विनाश हो जाएगा.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि दिवाली का यह पर्व सबके जीवन में एक नया उजाला लेकर आए. असत्य पर सत्य, अत्याचार पर सदाचार, अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! प्रभु श्री राम व माता जानकी की कृपा से यह पावन पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से दीप्त करे. जय श्री राम !

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1