जगमगाई राम की अयोध्या… एक साथ जले 22 लाख से अधिक दीये, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

पिछले 6 साल से अयोध्या में दीपोत्सव का रिकॉर्ड बन रहा है. लेकिन इस साल अयोध्या फिर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसे में अयोध्यावासी दिल खोलकर इनका स्वागत करें.

राम की नगरी अयोध्या मे शनिवार को दीपोत्सव पर एक नया कीर्तिमान बना. अयोध्या में एक साथ 22 लाख 23 हजार दीये जलाए गए, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पहले 18 लाख 81 हजार दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड था. आज इस मौके पर कई भव्य आयोजन हुए. एक ओर जहां भगवान राम से जुड़ी सांस्कृतिक झांकियां निकाली गईं, वहीं सुबह से ही कलाकार लोकनृत्य से लोगों का मन मोह रहे थे. साउंड एंड लेजर शो को देखने हजारों की संख्या में लोग आए. इस बीच, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने अयोध्या वासियों को दीपोत्सव पर अभिनंदन किया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले जब भी यहां आता था, एक ही नारा गूंजता था, ‘योगी जी एक काम करो और मंदिर का निर्माण करो’. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है.30 हजार 500 करोड़ रुपये से अयोध्या का विकास किया जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि हम नई अयोध्या को बनते देख रहे हैं. अयोध्या में आज कई आयोजन हुए. आज भगवान राम की झांकी भी निकाली गई. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया. सीएम योगी ने भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर आरती उतारी.

इस मौके पर यूपी के सीएम ने कहा कि भगवान श्रीराम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनको सबसे अधिक प्रिय अयोध्या की धरती थी. उसे ही सरकार अब विकसित करने में जुटी हुई है. सीएम योगी ने कहा कि 500 साल बाद रामलला मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं. 22 जनवरी 2024 की तारीख होने वाली है, क्योंकि इसी तारीख को राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसे देश के पीएम मोदी करेंगे. इस बार का दीपोत्सव भव्य होने वाला है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1