Tiger 3 Review: दिवाली पर टाइगर की दहाड़, सलमान-कैटरीना की जोड़ी छाई, शाहरुख ने कुछ मिनटों में बांधा समां

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 रिलीज हो गई है. फिल्म दिवाली के मौके पर फैंस के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार की तरफ से गिफ्ट है. फिल्म में एक बार फिर से कैटरीना कैफ संग उनकी जोड़ी देखने को मिली है. कैसी है फिल्म और दिवाली पर सलमान का ये तोहफा कितना खास है आइये जानते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि शाहरुख खान की अपीयरेंस से फिल्म पर क्या असर पड़ा है.

Salman Khan Tiger 3 Hindi Review: दिवाली के दिन रविवार को सुबह 6 बजे से ही मुंबई के थिएटर खुल गए. आखिर सलमान खान की टाइगर 3 जो आने वाली थी. कई सिनेमाप्रेमी और सलमान खान “ फैंस की तरह हमारी दिवाली भी सलमान खान के टाइगर 3 के साथ शुरू हुई और शानदार एक्टिंग के साथ एक्शन के धमाकेदार पटाखों से सलमान ने हमें बिल्कुल भी निराश नहीं किया. 2 घंटे 36 मिनट की ये फिल्म सलमान खान के फैंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

सलमान खान ने अपनी फिल्म किक में एक डायलॉग मारा था, मेरे बारे में इतना मत सोचो, मैं दिल में आता हूं, समझ में नहीं. लेकिन सलमान खान की टाइगर 3 दिल के साथ-साथ समझ में भी आती है. टाइगर फ्रैंचाइज़ की इस तीसरी फिल्म ने भी पहली दो फिल्मों की तरह ज़ोरदार धमाका किया है.

टाइगर 3 की कहानी

कहानी शुरू होती है 1999 से, जहां छोटी जोया अपने पापा की कार ब्लास्ट में मौत होने के बाद आईएसआई एजेंट आतिश रहमान से मिलती है, जहां वो जोया को उसके अब्बू की तरह आईएसआई की राह दिखाता है और हमारा खुदा हमारा वतन है ये मानते हुए जोया स्कूल जाने की उम्र में आईएसआई एजेंट बन जाती है.

फ्लैशबैक खत्म होकर कहानी आगे बढ़ती है, जहां हमें टाइगर के दर्शन होते हैं. टाइगर ऑपरेशन टाइमपास के तहत अपने उस साथी को बचाने जाता है, जिसने एक समय उसके सीने में गोली दाग दी थी.

गोपी (रणवीर शोरी) को टाइगर बचाकर अपने मुल्क तो ले आता है, लेकिन आखिरी सांस लेते हुए गोपी टाइगर को चेतावनी देता है कि पाकिस्तान इंडिया के खिलाफ कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहा है और इसलिए आईएसआई नहीं बल्कि कोई और मिलिटेंट ऑर्गनाइजेशन काम कर रही है. जिसमें एक डबल एजेंट भी शामिल है और वो एजेंट है जोया. गोपी के एक खुलासे से टाइगर के पांव के नीचे से जमीन खिसक जाती है, तो क्या सच में जोया टाइगर को धोखा दे रही है? क्या टाइगर भी ज़ोया के साथ मिलकर देश को धोखा देगा? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको थिएटर में जाकर टाइगर 3 देखन होगी.

आदित्य चोपड़ा की इस कहानी का स्क्रीनप्ले श्रीधरन राघवन ने लिखा है. राघवन से शिकायत ये है कि ब्रीफ़केस चुराने वाला सीन पठान के मास्को से रक्तबीज चुराने की याद दिलाता है. इसे अलग तरह से फिल्माया जा सकता था. टाइगर 3 की कहानी एंगेजिंग है. एक पल के लिए भी हमें ये फिल्म बोर नहीं करती. एक्शन के साथ फिल्म में इस बार इमोशन्स भी भरपूर है और स्वादानुसार रोमांस भी है. साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया है.

निर्देशन

टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. यशराज के लिए बैंड बाजा बारात, शुद्ध देसी रोमांस और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले मनीष शर्मा की ये पहली एक्शन फिल्म है. इससे पहले कबीर खान (एक था टाइगर) और अली अब्बास जफ़र (टाइगर जिंदा है) ने टाइगर सीरीज का निर्देशन किया था. एक्शन फ्रंट पर मनीष हमें निराश नहीं करते, लेकिन मनीषा शर्मा का टाइगर थोड़ा ज्यादा भावुक है. टाइगर फ्रैंचाइजी के फैंस को ये बात शायद पसंद आएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

फिल्म- टाइगर 3

कलाकार- सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान

निर्देशक: मनीश शर्मा

रिलीज: थिएटर

रेटिंग• ****

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1