यूएन में 27 सितम्बर को होंगे भारत-पाकिस्तान आमने सामने, पीएम मोदी के बाद इमरान का होगा सम्बोधन

27 सितम्बर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएन में संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी वहां द्विपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ता करेंगे। पाकिस्तान के पीएम इमरान भी वहा सभा को सम्बोधित करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इस महासभा को 24 सितंबर को संबोधित करेंगे। उन्होंने पहली बार सन 2017 में महासभा को संबोधित किया था। यूएन के नियम के अनुसार आम चर्चा में शुरुआती दिन पारंपरिक रूप से ब्राजील के बाद अमेरिका दूसरा वक्ता होता है।

यूएन में 27 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान का आमना सामना होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र को संबोधित करेंगे। इसी के साथ एक सप्ताह के न्यूयॉर्क प्रवास के दौरान उनका कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों का कार्यक्रम भी शामिल है सूची के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 27 सितंबर को वैश्विक नेताओं को लेकर सम्बोधन करेंगे। खान का संबोधन मोदी के कुछ ही देर बाद होगा। संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक नेताओं के संबोधन कार्यक्रम की प्रारंभिक सूची में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार पीएम मोदी 27 सितंबर की सुबह एक उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री ने इस महासभा को पहली दफ़ा 2014 में संबोधित किया था। मई में आम चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में वह सितंबर में पहली बार UN में विश्व भर के नेताओं को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1