Bihar Politics: तेजस्वी ने CM नीतीश को ये क्या कह दिया? मच सकता है सियासी घमासान; कुछ दिन पहले लालू ने दिया था ऑफर

सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से सभी जिलों में पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनकी यात्रा पर हमलावर हैं। तेजस्वी ने इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करके प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया। साथ ही रोजगार पेपर लीक गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचार और पलायन सहित कई मुद्दों को लेकर सीएम पर निशाना साधा।

Bihar Politics: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए सीएम की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया।

तेजस्वी यादव ने पोस्ट कर लिखा कि ‘थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है।

बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।

इसके साथ ही युवाओं की आशा को निराशा में बदलने का भी आरोप लगाया।

बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है।

छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।’

प्रगति यात्रा को बताया दुर्गति यात्रा

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने उसे दुर्गति यात्रा बताया है। साथ ही यात्रा में होने वाले खर्च का भी जिक्र किया है। पोस्टर में लिखा है कि ‘ 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये की दुर्गति यात्रा’

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा से संबंधित टाइम लाइन

  • 11: 28 – पचरूखी के नारायणपुर में सिवान बाइपास योजना का निरीक्षण।
  • 11: 57 मचकना पंचायत के करहनू कार्यक्रम स्थल पर आगमन ।
  • 11: 59 – जनप्रतिनिधियों का अभिवादन लिया।
  • 12: 02- तालाब का निरीक्षण व मछली का जीरा छोड़ा।
  • 12:09 – आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण।
  • 12: 11 – अस्पताल का निरीक्षण।
  • 12: 15- विभिन्न योजनाओं का रिमोट से उद्घाटन ।
  • 12: 17 – खेल मैदान का उद्घाटन।
  • 12: 18- विद्यालय परिसर का निरीक्षण।
  • 12: 21 – पंचायत सरकार का निरीक्षण।
  • 12: 23- स्टॉल का उद्घाटन एवं निरीक्षण।
  • 12: 25 – जीविका दीदी व विकास मित्रों के साथ संवाद।
  • 12: 37 – भैसाखाल में आगमन ।
  • 12: 38 – पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन ।
  • 12: 59 – लक्ष्मीपुर आंदर ढाला पर आगमन।
  • 01: 05- लक्ष्मीपुर आंदर ढाला पर सिवान-हुसैनगंज मार्ग चौडीकरण, प्राथमिकता कार्य योजना का निरीक्षण।
    01:17- परिसदन भवन आगमन ।
  • 01: 40- अंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में समीक्षा बैठक।
  • 02:52 – संवाद कक्ष से पटना के लिए प्रस्थान ।
बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1