owner of Jang granted bail

पाक के मीडिया ग्रुप ‘जंग’ के मालिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

पाकिस्तान की SC ने मीडिया मुगल के रूप में प्रसिद्ध जंग ग्रुप के मालिक मीर शकीलुर रहमान को जमानत पर रिहा कर दिया है। रहमान 8 माह पहले जेल भेजे गए थे। उन पर 3 दशक पुराना जमीन आवंटन का मामला चल रहा है।


ग्रुप के मालिक शकीलुर रहमान पर 34 साल पहले अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का मामला


पाकिस्तान का बड़ा मीडिया ग्रुप जंग प्रमुख समाचार पत्र निकालता है और जियो टीवी भी इसी संस्थान का है। ग्रुप के मालिक मीर शकीलुर रहमान को 12 मार्च को नेशनल एकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने लाहौर से गिरफ्तार किया था। उन पर 34 साल पहले अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का मामला है। उस समय नवाज शरीफ पंजाब प्रांत में मुख्यमंत्री थे।

पाक सुप्रीम कोर्ट ने एक करोड़ रुपये के मुचलकों पर दी जमानत

SC ने उन्हें एक करोड़ रुपये के मुचलकों पर जमानत दी है। रहमान ने इससे पहले लाहौर हाइकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
रहमान ने 1986 में 54 प्लाटों पर कब्जा कर लिया था

एनएबी ने आरोप पत्र में कहा है कि रहमान ने लाहौर के जौहर टाउन फेज 2 में 1986 में 54 प्लॉटों पर कब्जा कर लिया था।

ज्ञात हो कि मीडिया मुगल रहमान की गिरफ्तारी की मीडिया के सभी संगठनों ने निंदा की थी। उनकी गिरफ्तारी पर लंबे समय से प्रदर्शन भी किए जा रहे थे। IMRAN KHAN ने सरकार बनने से पहले रहमान और उनके जंग मीडिया ग्रुप पर नवाज शरीफ का समर्थन करने का आरोप लगाया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1