Post Office Term Deposit

जानें किस योजना में निवेश करने पर मिलेगा आपको ज्यादा फायदा

कोरोना महामारी के इस काल में अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। लोगों के पास पैसे हैं भी तो वे सुरक्षित एवं गारंटीड रिटर्न वाले फंड में निवेश करना चाहते हैं। Fixed Deposit ऐसा ही एक इंस्ट्रुमेंट है जो निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। नाम से ही स्पष्ट है कि इस योजना में निवेश करने पर आपको गारंटीड रिटर्न प्राप्त होता है। भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक के ग्राहकों का आधार बहुत बड़ा है और इस वजह से SBI FD को लेकर लोगों में बहुत अधिक उत्सुकता रहती है। इसी तरह Post Office की पहुंच सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि Post Office Fixed Deposit और Post Office Term Deposit निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।

हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कमी किए जाने के बाद सभी प्रमुख बैंकों ने लगभग सभी अवधि के Fixed Deposit के लिए ब्याज दरों में कमी की है। स्टेट बैंक ने भी कई मेच्योरिटी अवधि के फिक्स्ड डिपोजिट रेट में कमी की है।
स्टेट बैंक Fixed Deposit पर कुछ इस दर से रिटर्न दे रहा हैः

अवधि ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए

7 दिन से 45 दिन 2.90 फीसद 3.40 %

46 दिन से 179 दिन 3.90 % 4.40 %
180 दिन से 210 दिन 4.40 % 4.90 %

211 दिन से एक साल तक 4.40 % 4.90 %

एक साल से दो साल तक 4.90 % 5.40 %

दो साल से तीन साल तक 5.10 % 5.60 %
तीन साल से पांच साल 5.30 % 5.80 %

पांच साल से दस साल 5.40 % 6.20 %

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट या पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बैंक FD की तरह ही है। बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट में निवेश करने पर भी निवेशकों को बैंक एफडी की तरह गारंटीड रिटर्न मिलता है। सरकार हर नई तिमाही शुरू होने से पहले पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट के लिए ब्याज दर तय करती है। आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट के लिए एक से पांच साल तक की मेच्योरिटी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं।

आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट पर इस समय किस दर से रिटर्न मिल रहा है-

अवधि ब्याज दर

एक साल 5.50 %

दो साल 5.50 %

तीन साल 5.50 %

पांच साल 6.70 %

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1