FATF removes Pakistan from Grey List

FATF removes Pakistan from Grey List: FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्‍तान

पाकिस्तान FATF (एफएटीएफ) की ग्रे लिस्ट से बाहर हो गया है। टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर वैश्विक निगरानी संस्था एफएटीएफ (FATF) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्तीय आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान (Pakistan) की महत्वपूर्ण प्रगति स्वागत योग्‍य है। वहीं पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर होना वर्षों से किए जा रहे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। मैं सैन्य नेतृत्व के साथ उन सभी संस्थानों को बधाई देना चाहता हूं जिनकी कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली है।


पाकिस्‍तान को सौंपे गए थे ये एक्‍शन प्‍वाइंट
एफएटीएफ (FATF) की ओर से पाकिस्‍तान (Pakistan) को 34 एक्‍शन आइटम (Action Items by FATF) दिए गए थे। एफएटीएफ (FATF) ने कहा है कि उसने जून 2018 और जून 2021 में जिन कमियों की पहचान की थी, उनको पाकिस्‍तान (Pakistan) की ओर से समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया गया है। इसलिए पाकिस्तान अब FATF की बढ़ी हुई निगरानी प्रक्रिया के अधीन नहीं है। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी AML/CFT प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए एपीजी (Asia Pacific Group, APG) के साथ काम करना जारी रखेगा। FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आने का मतलब है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) को विदेशी मदद हास‍िल करने में अड़चन नहीं होगी।


कर्ज हासिल करने में होगी आसानी
पाकिस्‍तानी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि एफएटीएफ की तकनीकी टीम ने मुल्‍क का ‘सफल’ दौरा किया है। पाकिस्‍तान अक्टूबर में मूल्यांकन प्रक्रिया के ‘तार्किक निष्कर्ष’ की उम्मीद कर रहा है। पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) अब अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF), विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (ADB) और यूरोपीय संघ (EU) से वित्तीय मदद हासिल करने की कोशिशें कर सकता है।

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh