Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली, ‘खराब से बहुत खराब’ के बीच में एक्यूआई

Delhi Air Pollution: दिल्ली एनसीआर (Delhi- NCR) में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में 262 है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) का एक्यूआई (AQI) 327 पर पहुंच गया है, जो ‘बहुत खराब’ के अंतर्गत आता है।

सिस्टम आफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली में मथुरा रोड का एक्यूआई (AQI) 293 है, जो खराब स्थिति में आता है। गुरुग्राम की स्थिति दिल्ली से बेहतर है, जिसका एक्यूआई (AQI) 156 है। यह मध्यम श्रेणी में आता है।
दिवाली पर और ज्यादा हो सकती है हवा खराब

सफर का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद न के बराबर है। सोमवार को दिल्ली (Delhi) में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दौरान जमकर आतिशबाजी होती है। हालांकि दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखों की खरीद-फरोख्त और फोड़ने पर रोक लगा दी है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को 6 कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1