तालिबान ने विरोध पर लगाई पाबंदी, प्रदर्शन से पहले लेनी होगी इजाजत, नारों के लिए भी देना होगा जवाब

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद से ही उसका विरोध हो रहा है. अपने खिलाफ बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अब तालिबान ने भी अपने रुख कड़े कर लिए हैं. तालिबान सरकार के गृह मंत्रालय ने विरोध प्रदर्शनों को अब नियम लागू किए हैं. नये नियम के तहत अब कोई भी विरोध प्रदर्शन करने से पहले उसकी जानकारी 24 घंटे पहले देनी होगी.

तालिबान के कानून मंत्रालय से लेगी होगी अनुमति: इसके अलावा, नए नियमों में यह भी कहा गया है कि, कोई भी विरोध प्रदर्शन के लिए तालिबान के कानून मंत्रालय से अनुमति लेगी होगी. यहीं नहीं, विरोध करने वालों को विरोध प्रदर्शन का मकसद भी बताना होगा. नारे, जगह, समय और प्रदर्शन के स्वरूप की भी जानकारी देनी होगी.

गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही तालिबान का पहले दबी जुबान में फिर खुल कर विरोध प्रदर्शन होने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार को सैकड़ों अफगानियों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

वहीं, प्रदर्शन के खिलाफ तालिबान ने कड़े कदम उठाये हैं. तालिबान ने महिलाओं को तालिबान ने काबुल स्थित अजीजी बैंक के बेसमेंट में बंद कर दिया. यहां तक की महिलाओं को परेशान किये जाने की भी खबर है.

महिलाओं का जारी है प्रदर्शन: इससे पहले तालिबानी प्रतिबंधों और अफगानिस्तान में पाकिस्तान के दखल के खिलाफ काबुल में लगातार चौथे दिन बुधवार को भी महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान तालिबानियों ने महिलाओं को रोककर विरोध और नारेबाजी बंद करने को कहा, लेकिन वे नहीं मानीं.

इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तालिबानी लड़ाकों ने महिलाओं पर ताबड़तोड़ कोड़े बरसाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, सड़क से गुजर रही लड़कियों को भी लड़ाकों ने बेरहमी से पीटा.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1