Punjab Congress President

सिद्धू होंगे पंजाब कांग्रेस के नए अध्‍यक्ष, पढिए पूरी कहानी

नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस का नया सरदार बनना लगभग तय है। सिद्धू का नाम पार्टी हाईकमान ने लगभग फाइनल कर लिया है। हालांकि, अभी अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन Sidhu कैंप ने अपने करीबी लोगों को तैयारियां शुरू करने के लिए कहना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि Sidhu को पंजाब Congress का प्रधान बनाने का फैसला मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ही ले लिया गया था। हालांकि, अधिकारिक घोषणा से हाईकमान पार्टी के अंदर की प्रतिक्रियाओं पर मंथन कर लेना चाहती है।


जानकारी के अनुसार सिद्धू को प्रदेश प्रधान की कमान सौंप कर एक हिंदू और एक दलित नेता को कार्यकारी प्रधान भी लगाया जाएगा। ताकि हिंदू और दलित वर्ग में भी सकारात्मक संदेश जाए कि Congress ने उनके वर्ग को नजरंदाज नहीं किया है। बताया जाता है कि यह फॉर्मूला हाईकमान ने मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh की प्रतिक्रियाओं के बाद ही लिया है। अब तक कैप्टन का स्टैंड था कि अगर राज्य के 2 प्रमुख पदों मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रधान की सीट पर जट्ट समुदाय को ही प्रतिनिधित्व दे दिया जाता है तो हिंदू और दलित वर्ग पार्टी से छिटक सकता है। यही कारण है कि पार्टी इन दोनों ही वर्गों के एक-एक नेता को वर्किंग प्रधान लगा सकती है।

कार्यकारी अध्‍यक्ष पद के कई नेताओं के नामों की चर्चा है। हिंदू नेता में बटाला से पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी का नाम आगे है। पिछले दिनों वह Congress छोड़ कर अकाली दल जाने की तैयारी में थे। मुख्यमंत्री और पार्टी हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद ही उन्होंने शिरोमणि अकाली दल में जाने का फैसला त्याग दिया था। पार्टी के उच्च स्तरीय सूत्र बताते हैं कि Sidhu ने भी पार्टी के नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। Sidhu पार्टी नेताओं से सहयोग मांग रहे है।


बता दें कि कांग्रेस हाईकमान शुरू से ही Navjot Singh Sidhu को प्रदेश की कमान सौंपने के पक्ष में था। कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही Sidhu को थापी देनी शुरू कर दी थी, लेकिन सिद्धू की राह में सबसे बड़ी बाधा मुख्यमंत्री Captain Amarinder Singh थे। सिद्धू के साथ छत्तीस का आंकड़ा होने के कारण कैप्टन कतई यह नहीं चाहते थे के प्रदेश कांग्रेस की कमान सिद्धू के हाथों में सौंपी जाए।


वहीं, यह भी तर्क दिए गए कि सिद्धू के पास संगठन में काम करने का कोई अनुभव नहीं है। साथ ही वह पार्टी में खासे जूनियर भी है। जानकारी के अनुसार, इन तमाम विपरीत परिस्थिति के बावजूद पार्टी हाईकमान Sidhu को ही प्रदेश प्रधान बनाने पर तुला रहा। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ प्रियंका गांधी वाड्रा का माना जा रहा है। सिद्धू के प्रियंका से अच्छे संबंध है।

हर पल बदलती रही तस्वीर
कोटकपूरा गोलीकांड की रिपोर्ट हाईकोर्ट द्वारा खारिज करने के बाद कैप्‍टन सरकार निशाने पा आ गई। इसके साथ ही पंजाब में यह धारणा बनने लगी कि कैप्टन और बादल मिले हुए हैं। इसके बाद कांग्रेस में अंतर्कलह खुल कर सामने आ गई और पार्टी के विवाद में कई रंग देखने को मिले। कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई कमेटी के पास सिद्धू को लेकर मुखालफत भी हुई और टीका-टिप्पणी भी। इसके बाद ऐसा भी बात सामने आई कि Sidhu को प्रदेश कांग्रेस की कमान की बजाए स्क्रीनिंग कमेटी व कंपेन कमेटी में एडजस्ट किया जाएगा, लेकिन वह प्रदेश प्रधान का पद लेने को लेकर ही अड़े रहे।


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने Congress की कार्यवाहक अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और सारी वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया। बताया जाता है कि मंगलवार को राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत और प्रशांत किशोर की बैठक के बाद अंततः पार्टी ने Sidhu को ही प्रदेश की कमान सौंपने का मन बना लिया।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि 3-4 दिनों में नए प्रदेश प्रधान की घोषणा हो जाएगी। माना जा रहा है कि अंतिम घोषणा करने से पहले Congress पार्टी के भीतर निचले स्तर तक होने वाली प्रतिक्रियाओं का भी आकलन कर लेना चाहती है। इसके बाद ही Sidhu के बारे में अधिकारिक घोषणा की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1