Bihar news

आरजेडी का हल्लाबोल-18-19 जुलाई को सड़कों पर उतरेंगे तेजस्वी यादव

देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ राजद ने मोर्चा खोल दिया है। राजद की ओर से घोषणा की गई है कि राज्य में 18-19 जुलाई को महंगाई के खिलाफ राजव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी की ओर से यह ऐलान नेता प्रतिपक्ष Tejashwi yadav ने की है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र मौजूद रहे।

राजद कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए Tejashwi yadav ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। पेट्रोल और डीजल के भाव रोज-रोज बढ़ रहे हैं, जिसके वजह से खाद्य पदार्थ के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार को इससे राहत देनी चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि 18 और 19 जुलाई को राजद राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी।

लालू यादव के शामिल होने पर संशय- इधर, तेजस्वी यादव के राज्यव्यापी प्रदर्शन के ऐलान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि Lalu Prasad Yadav भी महंगाई के खिलाफ इस प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि राजगद की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बता दें कि बीते दिनों राजद के एक सम्मेलन में लालू यादव ने कहा था कि वे जल्द ही बिहार आएंगे।

कांग्रेस और वाममोर्चा भी हो सकती है शामिल- Tejashwi yadav से जब पूछा गया कि क्या इस प्रदर्शऩ में विपक्ष के अन्य दल भी शामिल होगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी दलों को राजद जिलाध्यक्ष द्वारा आमंत्रण दिया जाएगा और वे सभी लोग शामिल होंगे। यह लड़ाई हम सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1