Tehreek i Taliban Pakistan

Pakistan: टीटीपी ने राष्ट्रवादी समूहों को चेतावनी,कहा- आरोप लगाना बंद करें

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष समूहों (nationalist and secular groups) को चेतावनी दी है कि वह उसके खिलाफ आरोप लगाना बंद करें। टीटीपी (TTP) ने अपने एक बयान में कहा है कि सरकार और टीटीपी (TTP) के बीच सुधार के संकेत दिख रहे हैं, जिसके कारण कुछ पश्चिमी समर्थक समूह इससे निराश हो गए हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने यह जानकारी दी है।


टीटीपी चाहता हैं शांति
टीटीपी (TTP) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रवादी और धर्मनिरपेक्ष समूह नहीं चाहते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। यही कारण है कि ये समूह विभिन्न मंचों पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि खैबर पख्तूनख्वा सहित मिलाए गए जिलों में बातचीत की आड़ में तालिबान को लाया जा रहा है। टीटीपी (TTP) ने कहा है कि उसने कई मौकों पर दोहराया है कि वह देश में शांति चाहता है। बयान में कहा गया है कि टीटीपी (TTP) न तो कभी राज्य विरोधी था और न ही वह पाकिस्तान (Pakistan) विरोधी शक्तियों के लिए काम कर रहा था।


गलत नीतियों से पार्टियों को हुआ है नुकसान
टीटीपी (TTP) ने कहा है कि वह किसी भी धार्मिक और राजनीतिक पार्टियों से टकराव नहीं चाहता है। टीटीपी (TTP) ने उदारवादी, धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्रवादी समूहों को चेतावनी दी है कि ये सभी समूह टीटीपी के खिलाफ गलत प्रचार और आरोप न लगाएं। टीटीपी (TTP) ने दावा किया है कि इन सभी पार्टियों को अपनी गलत नीतियों के कारण बीते समय में नुकसान का समाना करना पड़ा था।


अफगानिस्तान से पाकिस्तान सीमा पर हमला

तालिबान के अफगानिस्तान पर काबिज होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान से अपने सीमा पर हमलों की शिकायत की है। सीमा पर हमले का मुद्दा अब राजनीतिक रूप ले चुका है और इस मामले को राजनीतिक रूप से हल करने के लिए दोनों पक्षों के बीच अक्टूबर 2021 में बातचीत शुरू हुई थी। अफगान तालिबान के कहने पर वार्ता हुई थी, जिसके कारण एक माह तक संघर्ष विराम हुआ। हालांकि यह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1