दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता पर कब्जा करने के लिए मतदान से पहले कांग्रेस, BJP और आप में चुनावी बयानबाजी जोरों पर है। इस बीच BJP के दो स्टार प्रचारक विवादों में घिर गए हैं। BJP सांसद व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश पर गलत बयानी के लिए चुनाव आयोग ने हंटर चला दिया है। आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को आदेश दिया है कि वह दोनों सांसदों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर करे। साथ ही दोनों नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

पिछले दिनों एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर कहा कि यही लोग कल दिल्ली वालों के घरों में घुसेंगे और उनकी बहन-बेटियों के साथ रेप करेंगे। एक अन्य बयान में प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी करार दिया था। मादीपुर में एक चुनावी रैली में सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था, केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी देश में छिपे बैठे हैं। हमें सोचने पर मजबूर होना पड़ता है कि हम पाकिस्तानी आतंकियों से लड़ें या केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से, जो देश में ही छिपे बैठे हैं। आयोग ने दोनों बयानों का संज्ञान लेते हुए BJP सांसद से 12 घण्टे में जवाब मांगा है।
BJP के एक और युवा नेता सांसद अनुराग ठाकुर ने एक चुनावी रैली में ’देश के गद्दारों को गोली मारो’ के नारे लगवाए थे। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहित का उल्लंघन और देश का सौहाद्र बिगाड.ने वाला करार दिया है।
BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर के बाद भी दोनों BJP नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार कर सकेंगे। यदि कोई प्रत्याशी सांसद प्रवेश वर्मा या अनुराग ठाकुर की रैली करवाना चाहेगा तो उसका खर्च उस प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।

सांसद प्रवेश वर्मा के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। एक ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, दिल्ली के लोगों के लगातार 5 साल दिन-रात मेहनत की। लोगों की बेहतरी के लिए अनेक कठिनाइयां सही। लेकिन आज BJP के लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं, ऐसे बयानों से दुख होता है।

