PM Modi in Quad Summit

PM मोदी की बाइडन के साथ बैठक शुरू, जानिए किन मुद्दों पर हो रही चर्चा

PM Modi and Biden Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले ओवल कार्यालय में US President Joe Biden के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। वैसे तो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं की कई बार फोन पर बातचीत हुई है लेकिन यह पहली बार है जब दोनों नेता आमने-सामने बैठकर विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरे हैं। जानकारों का कहना है कि इस बैठक के जरिए PM मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ भी वैसी ही केमिस्ट्री बनाने की कोशिश करेंगे जैसा बराक ओबामा और डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ नजर आई थी।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस में भारतीय PM Narendra Modi की मेजबानी कर रहा हूं। मैं भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और Corona महामारी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर मसले पर वार्ता के लिए तत्पर हूं…
  • प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में व्हाइट हाउस में उनकी US President Joe Biden के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए PM Narendra Modi के आगमन से पहले व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी जमा हुए।

इन मुद्दों पर होगी बात

अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में दोनों नेताओं के आतंकवाद, Corona महामारी और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से मुकाबला, आर्थिक सहयोग और अफगानिस्तान समेत प्राथमिकता के कई मुद्दों पर चर्चा किए जाने की उम्‍मीद है। अधिकारी ने कहा- हम कोरोना संकट, जलवायु परिवर्तन के संबंध में कई प्राथमिकता वाले मुद्दों को शामिल करेंगे। इस बैठक में हम प्रौद्योगिकी से जुड़े मुद्दों, आर्थिक सहयोग और व्यापार के साथ ही अफगानिस्तान के बारे में भी बातचीत करेंगे।

आतंकवाद पर पाक को लताड़

इससे पहले अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ PM मोदी की बैठक द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से बेहद उत्‍साहजनक रही है। हैरिस ने इस बैठक के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया और उससे आतंकी संगठनों पर एक्शन लेने की मांग की। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने PM Narendra Modi से कहा कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद पर कार्रवाई करने के लिए कह रही हैं कि आतंकी संगठन भारत या अमेरिका को निशाना न बनाएं।

भारत की चिंताओं को समर्थन

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बताया कि अमेरिका सीमा पार आतंकवाद के तथ्यों पर प्रधानमंत्री की ब्रीफिंग से सहमत है। उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस इस तथ्य से भी सहमत हैं कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है। उनका मानना है कि आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने के साथ ही उस पर बारीकी से नजर रखने की भी दरकार है। हैरिस ने आतंकवाद और साइबर अपराध समेत तमाम चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने का समर्थन किया है।

बौखलाया चीन

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर पूरी दुनिया की नजरें हैं। इस दौरे की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चीन ने वाशिंगटन में हो रही अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के बीच क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले इस गठबंधन की आलोचना की। चीन का कहना है कि क्‍वाड का गठन समय की प्रवृत्ति के खिलाफ है। Quad को कोई समर्थन नहीं मिलेगा। बौखलाए चीन ने यह भी कहा कि क्‍वाड को किसी तीसरे देश और उसके हितों को निशाना नहीं बनाना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1