Sachin Pilot at Rahul Gandhi residence meeting with Rahul Gandhi

राजस्थान में अटकलों का बाजार गरम,राहुल गांधी से मिले सचिन पायलट,प्रियंका भी रहीं मौजूद

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और उप-मुख्यमंत्री बनने से मना करने के बाद कांग्रेस नेता Sachin Pilot दिल्ली पहुंचे हैं। पायलट पार्टी के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। बता दें कि राज्य के CM अशोक गहलोत और पायलट के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच पायलट एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली पहुंचे हैं।

इससे पहले पायलट ने 17 सितंबर को राहुल से उनकी मुलाकात हुई थी। ऐसे में पायलट के दिल्ली पहुंचने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। गौरतलब है कि CM अशोक गहलोत पायलट खेमे को समायोजित करने के आलाकमान के फैसले से बचते रहे हैं। बताया जा रहा है कि इससे कांग्रेस नेतृत्व नाराज है। पायलट चाहते हैं कि उन्हें राज्य का CM बनाया जाए। इसके चलते इन्होंने एक साल पहले बगावत भी की थी और उनके खेमे के विधायकों ने हरियाणा में डेरा डाला था। तब उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कांग्रेस में कलह

फिलहाल 3 राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और तीनों जगह पार्टी में खींचतान जारी है। पिछले दिनों पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर ने CM पद से इस्तीफा दिया था। उनकी जगह चरनजीत सिंह चन्नी CM बने हैं। इसके बाद से राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की चर्चाएं तेज हैं। छत्तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव में तकरार जारी है। दोनों में ढाई-ढाई साल CM बने को लेकर तकरार है। कैप्टन के इस्तीफे के बाद बघेल और गहलोत पर काफी दबाव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1