बिहार में लालू और नीतीश के बीच लोकसभा सीटों को लेकर डील पक्की, रोहिणी आचार्य को लेकर भी प्लान सेट!

हाल फिलहाल में छपरा को लेकर लालू यादव का एक बयान भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने कामों को गिनाया था. सूत्रों की मानें तो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पिता की पसंदीदा मानी जाने वाली छपरा सीट से मैदान में उतर सकती हैं. लालू यादव पहली बार छपरा से ही सांसद बने थे.

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में गठबंधन का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील पक्की मानी जा रही है. डील के मुताबिक, दोनों ही 16-16 सीटों पर मैदान में उतरने का प्लान बना चुकी हैं. बाकी बची हुई सीटों को कांग्रेस, लेफ्ट और विकासशील इंसान पार्टी के बीच में बांटा जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश और लालू यह भी तय कर चुके हैं कि अगर विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी आते हैं तो चुनाव में उनको कितनी सीट देनी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू बिहार की 16 सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने 16 सीटें मांगी हैं, जिस पर लालू यादव ने हामी भी भर दी है. इसके बाद राज्य में लोकसभा की कुल 8 सीटें बचती है. इनमें से चार सीटें कांग्रेस को दी जा सकती हैं. हालांकि, अगर कांग्रेस ने ज्यादा जोर आजमाइस की तो उसके हिस्से में 5 सीटों का आवंटन किया जाएगा.

अब बची हुई 4 सीटों में से एक सीट मुकेश साहनी को आवंटित हो सकती है. लेफ्ट भी गठबंधन का हिस्सा है ऐसे में नीतीश-लालू की जोड़ी उसे 3 सीट आवंटित कर सकती है. अगर कांग्रेस पांच सीट की जिद करती है तीन सीटें बचेंगी. ऐसे में लेफ्ट और मुकेश को तीन सीट में बंटवारा करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि बिहार को लेकर लालू-नीतीश की जोड़ी ने सीट शेयरिंग को लेकर जो तय किया है उस पर कांग्रेस भी हामी भर देगी.

रोहिणी आचार्य इन दो में से एक सीट पर लड सकती हैं चुनाव

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर भी चर्चा तेज है. सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी आचार्य के नाम की चर्चा फिलहाल दो सीटों पर हो रही है. पहली मधेपुरा की है और दूसरी सीट छपरा की है. इन दोनों में से किसी एक पर रोहिणी को मैदान में उतारा जा सकता है.

छपरा से मैदान में उतर सकती हैं रोहिणी

जिस तरह से बिहार की राजनीति को लेकर वो एक्टिव रहती हैं. सूत्र की माने तो रोहिणी को छपरा से मैदान में उतारा जाएगा. लालू प्रसाद यादव छपरा से ही पहली बार सांसद चुने गए थे. छपरा से लालू का पुराना राजनीतिक रिश्ता रहा है. ऐसे में संभव है कि रोहिणी छपरा से मैदान में उतरेंगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1