JDU-MLA को आक्रोशित जनता ने फिर से बनाया बंधक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना (Coronavirus) और अब बाढ़ (Flood) जैसे हालातों का सामना कर रहे आम आदमी का गुस्सा अब जन प्रतिनिधियों पर खुलकर सामने आ रहा है। हाल ही में कुशेश्वरस्थान (Kusheshwar asthan) के विधायक (MLA) को ग्रामीणों ने उनकी अनदेखी किए जाने के आरोप में दूसरी बार बंधक बना लिया। दरअसल कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने JDU विधायक शशिभूषण हजारी (Shashibhushan Hazari) से काफी नाराज दिख रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सड़क के मुद्दे को लेकर विधायक जी को बंधक बनाया गया था।

ताजा मामला कुशेश्वरस्थान के ब्रह्मपुर में देखने को मिला है जहां लोगों ने स्थानीय विधायक शशिभूषण हजारी के खिलाफ खूब नारे लगाए और उन्हें कई घंटों तक रोक कर जबरदस्ती बैठाए रखा। बंधक बने दरभंगा (Darbhanga) के कुशेश्वरस्थान के विधायक शशिभूषण हजारी मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे जहां ब्रह्मपुर गांव के ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और चारों तरफ से घेरते हुए उन पर सवालों की बौछार कर दी। युवाओं ने अपने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का आरोप था कि पूरा क्षेत्र बाढ़ में डूबा हुआ है और विधायक पिछले कई दिनों से लापता थे। आम लोगों की समस्याओं पर ध्यान न देने को लेकर ब्रह्मपुर गांव के ग्रामीणों ने विधायक शशिभूषण हजारी को खूब खरी खोटी सुनाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1