पानी का बिल माफ कर दिल्ली सरकार का एक और लॉलीपॉप या वाकई होगा फायदा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पानी की काफी कमी है, दिल्ली को 1200 MGD पानी की जरूरत है । 2015 से अबतक 125 MGD पानी का प्रोडक्शन हमारी सरकार ने बढ़ा चुकी है । 2015 से पहले 820 MGD ही प्रोडक्शन होता था । हमने मुनक नहर का केस जीतने के बाद द्वारका बवाना का ट्रीटमेंट प्लांट शुरू किया । हमारी सरकार ने पानी की चोरी कंट्रोल की है, टैंकर माफिया भी अब कम रह गए हैं । पहले टैंकर माफिया राजनीतिक संरक्षण की वजह से चलते थे । इस सरकार के विधायकों के कोई टैंकर नही चलते ।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को हम 24 घंटे पानी देना चाहते हैं । दूसरे देशों में चौबीसों घंटे लोगों को बिना आरओ के साफ पानी मिलता है । हम दिल्ली में भी ऐसा ही चाहते हैं । आने वाले 5 साल में हम साफ, अच्छे प्रेशर में, बिना RO के 24 घंटे पानी दे सकेंगे । अगले 5 साल में पानी का प्रोडक्शन 30 से 40% तक हो जाएगा । बिजली की तरह सबसे सस्ता पानी अब दिल्ली में ही मिलता है ।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि जल बोर्ड का रेवेन्यू लगातार कम हो रहा था । साल 2018-19 में 18% रेवेन्यू बढ़ गया है । 1 अगस्त 2019 तक पानी के 23 लाख से ज्यादा कनेक्शन किये जा चुके हैं । कई लोगों को महीनों तक बिल नहीं मिलने और बिना रीडिंग के बिल मिलने की समस्या भी आई है । फिलहाल हमने बिलिंग का नया सिस्टम शुरू किया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1