कानपुर में सिपाही ने कार से दो लोगों को रौंदा, एक की मौत एक घायल

कानपुर जिले के जूही थाना क्षेत्र में खाकी के नशे में एक सिपाही ने अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और दो लोगों को रौंद दिया। कार में सिपाही के साथ उसकी महिला सहकर्मी भी सवार थी।

इस भीषण हादसे में एक राहगीर की मौत हो गयी तो वहीं दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया। कार के इस कदर अनियंत्रित होने से हुए हादसे को लेकर क्षेत्रीय लोग भयभीत हो गये। हादसे के बाद जमा भीड़ ने मौके से भाग रहे सिपाही को पकड़ते हुए जमकर पीट दिया। सूचना पर आई जूही पुलिस ने आरोपी सिपाही व महिला सहकर्मी को हिरासत में लिया, और थाने ले गई। मृतक की शिनाख्त के साथ पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

कानपुर, जूही थानाक्षेत्र के परमपुरवा मोड़ के पास देशी शराब का ठेका है और वहां पर बुधवार रात काफी लोगों की भीड़ भी जमा थी। इसी बीच एक सफेद रंग की कार आयी और पूरी तरह से अनियंत्रित होकर लहराते हुए दो लोगों को कुचल दिया। कार को भगाने का प्रयास किया गया पर हादसे के चलते आगे जगह नहीं मिली और पीछे से लोगों की भीड़ आ गयी। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने खाकी वर्दी में कार चला रहे चालक को जमकर पीटना शुरु कर दिया। कार सवार चालक ने अपने आप उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताया और साथ बैठी महिला ने भी अपने को सिपाही बताकर भीड़ में लोगों को अंजाम भुगतने की हुड़की दी, लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे उनकी एक न चली। इस बीच घटना की सूचना पर जूही व किदवई नगर थानों की फोर्स पहुंच गई। थाना पुलिस ने भीड़ को समझाते आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया।

इस हादसे को लेकर, डीआईजी अनंत देव (DIG Anant Dev) ने बताया कि, “जूही इलाके में सिपाही द्वारा कार से राहगीरों को कुचलने का मामला संज्ञान में आया है। जिस व्यक्ति की हादसे में मौत हुई है उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी और शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है “। मृतक और आरोपी के बारे में बात करते हुए डीआईजी ने कहा कि, ”मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के आस-पास होगी। आरोपी सिपाही का नाम कपिल यादव है और जूही थाना में हिरासत में है। वही महिला सिपाही भी हिरासत में है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  सिपाही पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।“

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1