राम मंदिर निर्माण से पहले जमीन के समतलीकरण के दौरान मिल रहीं देवी-देवताओं की मूर्तियां


अयोध्या में राम मंदिर का काम धीरे-धीरे शुरू हो चुका है। इसी बीच Lockdown के चौथे चरण की शुरुआत होने के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्य भी तेज कर दिया गया है। इसी बीच राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में बुधवार को खुदाई के दौरन देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मिली है। यहां मंदिर निर्माण के लिये समतलीकरण का काम चल रहा था उसी दौरान ये पुराने कुछ ऐतिहासिक अवशेष मिले। इनमें देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां और नक्काशी दार स्तंभ कलश और चौखट भी शामिल हैं।

परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये धीमे चल रहा है काम अब गति पकड़ रहा है। यहां मजदूरों के साथ कई प्रकार की मशीनें भी लगाई गई हैं जिसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दी। ट्रस्ट ने जानकारी देते हुये कहा कि कोरोनावायरस Lockdown को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार रामजन्मभूमि परिसर में SOCIAL DISTANCING के साथ मंदिर निर्माण के संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इनमें 3 जेसीबी मशीन एक क्रेन दो ट्रैक्टर व 10 मजदूर लगाए गए हैं।

11 मई से शुरू हुये समतलीकरण के दौरान विभिन्न प्रकार के पुरातात्विक अवशेष मिल रहे हैं। खुदाई के दौरान अब तक देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प, कलश, आमलक, दोरजांब, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां, मेहराब के पत्थर, सात ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ, 8 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ, 5 फीट आकार की नक्काशी युक्त शिवलिंग की आकृति आदि पुरातात्विक वस्तुएं प्राप्त हुईं हैं। इन पुरातात्विक वस्तुओं को ट्रस्ट द्वारा संरक्षित किए जाने की भी योजना बन रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1