terror attack

काबुल यूनिवर्सिटी में आतंकी हमले में 19 लोगों की मौत

अफगानिस्‍तान की Kabul University में सोमवार को हुए Terror attack में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में से ज्‍यादातर स्‍टूडेंट थे। आतंकी अफगानिस्‍तान की प्रमुख University में दाखिल हो गए। कई घंटों तक चले इस हमले के बाद कई छात्रों को क्‍लासरूम में खून से लथपथ देखा गया। काबुल में 2 सप्‍ताह में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी शिक्षण संस्‍थान को टारगेट करके हमला किया गया। हमले में बचने में सफल रहे लोगों ने करीब 11 बजे हुई इस घटना के डरावने अनुभव को बयां किया जब एक आत्‍मघाती हमलावर ने University परिसर में प्रवेश करके खुद को उड़ा लिया। अधिकारियों ने बताया कि दो अन्‍य हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते सैकड़ों छात्र डर के मारे यहां-वहां भागने लगे।


23 साल के स्‍टूडेंट फराईदून अहमद ने AFP को बताया कि जब University में फायरिंग शुरू हुई तब वह क्‍लास में था। उन्‍होंने कहा, ‘हम बेहद डरे हुए थे और लग रहा था कि यह हमारी जिंदगी का अंतिम दिन हो सकता है। लड़के-लड़कियां चिल्‍ला रहे थे, रो रहे थे और प्रार्थना कर रहे थे।’

उन्‍होंने कहा कि वे और अन्‍य स्‍टूडेंट दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे। बाद में उन्‍हें सुरक्षित निकाला गया। किसी भी आतंकी संगठन ने अभी हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। आंतरिक मामलों के प्रवक्‍ता तारिक एरियन के अनुसार, 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 22 अन्‍य घायल हुए हैं। यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया कि सुरक्षा चैक वाली University में हमलावर, हथियार ले जाने में किस तरह से सफल हो गए। काबुल पुलिस के प्रवक्‍ता ने कहा कि मारे सभी लोगों ने 10 महिलाएं शामिल हैं।


गौरतलब है कि इससे पहले, पिछले साल इस विश्वविद्यालय के गेट पर बम विस्फोट में 8 लोगों की जान चली गई थी। वर्ष 2016 में बंदूकधारियों ने काबुल स्थित अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमला किया था और 13 लोगों को मार डाला था। पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ने राजधानी के शिया बहुल दश्त-ए-बार्ची के एक शिक्षण केंद्र में आत्मघाती बम हमलावर भेजा था जिसके हमले में 24 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1