PM Narendra Modi Bihar Chunav Rally

बिहार का रण:दूसरे चरण के मतदान के बीच कल पीएम मोदी की सहरसा और फारबिसगंज में होगी रैली

प्रधानमंत्री Narendra Modi मंगलवार को फिर बिहार आ रहे हैं। वे सहरसा और फारबिसगंज में BJP की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इन दोनों क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है। यह रैली प्रधानमंत्री की बिहार में अंतिम रैली होगी। मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। एक तरफ मतदान होगा तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की रैली।

सत्रहवीं विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री Narendra Modi मंगलवार को आखिरी बार बिहार आएंगे। तीसरे चरण वाले क्षेत्र में Narendra Modi की 2 रैली होगी, लेकिन किसी भी रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं रहेंगे।

पहली रैली अररिया जिले के फारबिसगंज में 11 बजे होगी। दूसरी रैली सहरसा में 12: 40 बजे होगी। फारबिसगंज की रैली में प्रधानमंत्री के साथ जदयू के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मारांडी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार और अररिया सांसद प्रदीप सिंह मंच पर रहेंगे।


सहरसा की रैली में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गिरिराज सिंह, आरके सिंह, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, स्थानीय सांसद दिनेश चंद्र यादव और MLC सम्राट चौधरी मंच पर रहेंगे। दोनों जिलों की रैली को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और Corona संक्रमण से बचाव को लेकर पुख्ता प्रबंध किया है। प्रधानमंत्री बागडोगरा हवाई अड्डा विशेष विमान से आएंगे। इसके दोनों रैली में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम है। Narendra Modi की पहली रैली फारबिसगंज के हवाई अड्डा मैदान में होगी।

फारबिसगंज की रैली में 28 विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशी और मतदाता जुड़ेंगे। सहरसा के पटेल मैदान में होने वाली रैली में 10 विधानसभा क्षेत्र NDA प्रत्याशी व मतदाता जुड़ेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1