झारखंड: पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का एक आरोपी धनबाद से गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का फरार आरोपी ऋषिकेश डिवारिकर उर्फ शिवा उर्फ मुरली उर्फ राजेश शुक्रवार को पकड़ा गया है। जिसे कर्नाटक के बेंगलुरु से आए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने धनबाद जिला पुलिस के सहयोग से कतरास थाना क्षेत्र के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने वर्ष 2017 में एक सामाजिक संस्था से जुड़े 4 लोगों की हत्या के एक मामले में छानबीन करने और अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का गठन किया था। उन्होंने बताया कि एसआईटी को इनपुट मिली थी कि इस मामले का एक आरोपी धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा है। वहीं एसआईटी टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से गुरुवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

साथ ही बताया कि उसके कमरे से सनातन धर्म की कुछ किताबें और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पकड़ा गया आरोपी महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहने वाला है। वह 7 माह से कतरास में खेमका पेट्रोल पंप पर काम करने के साथ खेमका आवास में केयर टेकर का काम कर रहा था पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में अपनी संलिप्तता मानी। इसी कड़ी में उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार ऋषिकेश के तार एक अतिवादी हिंदू संगठन से भी जुड़े हुए हैं। बताते चलें कि 5 सितंबर 2017 काे गाैरी लंकेश की बेंगलुरु के आरआर नगर स्थित उनके आवास के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1