Jharkhand News

Jharkhand: हेमंत सोरेन का बड़ा एलान-26 जून को करेंगे पुरानी पेंशन की घोषणा,एक लाख कर्मियों को होगा लाभ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhan CM Hemant Soren) ने राज्यकर्मियों को पुरानी पेंशन योजना की सौगात देने का संकेत दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सरकारी कर्मियों ने लंबा संघर्ष किया है। अब वादा निभाने का समय आ गया है। सूत्रों ने बताया कि 21 जून को कैबिनेट की बैठक में इसको स्वीकृति मिलने की संभावना है।

26 को मोरहाबादी फुटबॉल स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
26 जून को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड ने रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन जयघोष महासम्मेलन का आयोजन किया है। उसमें झारखंड के सीएम मुख्य अतिथि होंगे। इसमें 50 हजार कर्मियों के जुटने की संभावना है। संभावना है कि 26 जून को ही मुख्यमंत्री ओल्ड पेंशन स्कीम कब से लागू होगी, इसकी घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि एक अगस्त 2022 से यह प्रभावी हो सकती है।

एक लाख राज्यकर्मी आयेंगे दायरे में
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम झारखंड (Jharkhan)के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह व नीतिन कुमार ने बताया कि योजना लागू होने पर एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए करीब एक लाख राज्यकर्मियों को लाभ होगा। इन कर्मियों के वेतन से कटौती की गयी राशि लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की मांग भी केंद्र से की जायेगी। राज्य में छत्तीसगढ़ के मॉडल पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की तैयारी है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1