Agneepath Protest case

Agneepath Scheme Protest: ‘बिहार बंद’ का एलान, यूपी में 260 गिरफ्तार

Agneepath Scheme Protest: केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन विरोध-प्रदर्शन (Agneepath Scheme protest) जारी रहा। बिहार, यूपी, हरियाणा, हिमाचल समेत देश के 13 राज्यों में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया। तेलंगाना में हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गयी।


अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
यूपी पुलिस (UP Police) ने अग्निपथ योजना के खिलाफ (Agneepath Scheme protest) उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यूपी के 6 जिलों में हिंसा करने वालों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें बलिया से 109, मथुरा से 70 अलीगढ़ से 30 आगरा से 9 , वाराणसी कमिश्नरेट से 27 और नोएडा से 15 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इसके अलावा बलिया के बाद अयोध्‍या में धारा 144 लागू कर दी गई है।‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शन (Agneepath Scheme protest) करने वालों के खिलाफ यूपी में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की गई हैं।


बिहार में 45 कंपनियां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के विरोध में आज बिहार बंद है। इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों में 45 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की है। पुलिस मुख्यालय ने उपद्रवियों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है।


रक्षा मंत्री की महत्वपूर्ण बैठक
देश में जारी हिंसा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। इस बैठक के एजेंडे में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) को लेकर हो रहे विरोध को भी शामिल किया जा सकता है।


छात्र संगठनों ने 18 जून को ‘बिहार बंद’ का किया आहवान
सेना में भर्ती की घोषित नयी ‘‘अग्निपथ”योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ बिहार में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों ने 18 जून को यानी आज ‘राज्य बंद’ का आह्वान किया है।राजद की बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने वाम दलों के नेताओं की उपस्थिति में ‘बिहार बंद’ के आह्वान को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देने की घोषणा की।


अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शनों की वजह से उत्तरी रेलवे ने रद्द की 17 ट्रेनें

अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शनों (Agneepath Scheme protest) की वजह से उत्तरी रेलवे को आज 17 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी. उत्तरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशनल कारणों से आज से (17 जून 2022 से) शुरू होने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1