जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम

श्रीनगर- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह आतंकियों की ओर से रची गई बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई। आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गश्ती दल के वाहनों को IED ब्लास्ट से उड़ाने की तैयारी की थी। खबर है कि CRPF की गश्ती दल के वाहनों के निकलने से निकलने से पहले ही ब्लास्ट हो गया। इस घटना में एक जवान घायल हुआ है। खबर है कि आतंकी बलास्ट के बाद हवाई फायरिंग कर वहां से भाग निकले। भारतीय सुरक्षाबलों ने हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7.40 बजे आतंकियों ने CRPF दल को निशाना बनाने की कोशिश की। आतंकियों ने CRPF के जवान जिस गाड़ी में बैठकर इलाके में गश्त करते हैं उसे निशाना बनाने के लिए गंगू के पास सर्कुलर रोड के किनारे विस्फोटक लगा रखा था। Terrorist इस फिराक में थे कि जैसे ही वाहन निकलेंगे वैसे ही ब्लास्ट हो जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और ब्लास्ट वाहन निकलने से पहले ही हो गया। इस घटना में CRPF के 182 बटालियन का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है।

खबर है कि ब्लास्ट के बाद Terrorist हवाई फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। ब्लास्ट की आवाज से सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकियों के इलाके में ही छुपे होने की खबर है।

जून में मारे गए 50 से अधिक आतंकवादी
Jammu-Kashmir में भारतीय सुरक्षाबलों की चौकसी के चलते दहशतगर्दों की शामत आ चुकी है। इसे भारतीय सुरक्षाबलों की सतर्कता का नतीजा ही कहेंगे कि आतंकियों का गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण Kashmir के पुलवामा का त्राल सेक्टर अब आतंकियों से मुक्त हो चुका है। बता दें कि जून में करीब 50 आतंकियों को मारा जा चुका है। भारतीय सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से आतंकियों में जहां दहशत है वहीं आतंकी अब बदला लेने की भी कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1