Coronavirus से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। इस खतरनाक Covid-19 से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी इसका इलाज नहीं मिल पाया है। मगर इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके देश ने Coronavirus की Vaccine बना ली है। रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्नेट ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने Covid-19 का टीका बना लिया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने Coronavirus को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। यह जानकारी द जेरूसलम पोस्ट ने दी है।
रिसर्च टीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इजरायल के रक्षा मंत्री नैफ्टली ने बताया कि यह एंटीबॉडी Coronavirus पर हमला करता है और इसे शरीर में खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि संस्थान अब एंटीबॉडी के लिए पेटेंट प्राप्त करने और इसके व्यापक पैमाने पर उत्पादन के लिए तैयारी कर रहा है। इस मामले में अब इजराइल के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के साथ रक्षा मंत्रालय समन्वय करेगा।
रक्षा मंत्री नैफ्टली बेन्नेट ने सोमवार को कहा कि मुझे बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने एक बड़ी सफलता हासिल की है। इजरायल ने अब तक देश में 404,000 Corona सैंपल्स की जांच की है और उनमें से 16,246 संक्रमित पाए गए हैं। इस देश में Coronavirus से अब तक 235 लोगों की मौत हो चुकी है।
दरअसल, पिछले महीने बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने बताया था कि उसने मूषक पर एंटीबॉडी-आधारित Vaccine प्रोटोटाइप का परीक्षण शुरू कर दिया है। संस्थान उन लोगों से प्लाज्मा भी इकट्ठा कर रहा है, जो Coronavirus संक्रमण से उबर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह शोध में मदद कर सकता है। इजरायल द्वारा दावा किए जाने के बाद सोशल मीडिया Vaccine बना ट्रेंड करने लगा।